लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को जून 2014 में कई ठेके मिले हैं।
ये ठेके 2,002 करोड़ रुपये के हैं। कंपनी के हेवी सिविल इन्फ्रा कारोबार को 1,547 करोड़ रुपये का ठेका गोवा स्टेट इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन से पणजी में मंदोवी नदी पर केबल पुल के निर्माण के लिए दिया है। इसके अलावा कंपनी को कई अतिरिक्त ठेके भी मिले हैं।
कंपनी के पावर ट्रांसमिशन और वितरण कारोबार को 392 करोड़ रुपये के ठेके घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले हैं। कंपनी को बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी से बिहार में कांटी-मोतीपुर/मुजफ्फरपुर-भीखानपुर के बीच 220/132 किलोवॉट ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण के लिए दिया गया है।
एलऐंडटी को सऊदी अरब से वहाँ एक बड़ी फर्टिलाइजर कंपनी के लिए उच्च वोल्टेज क्षमता के सब्स्टेशन नेटवर्क के निर्माण, इंजीनियरिंग आदि के लिए ठेका मिला है।
कंपनी के जल और ऊर्जा विभाग को भी कई अतिरिक्त ठेके मिले हैं।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 11 बजे यह 1.60% की बढ़त के साथ 1,753 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 02 जुलाई 2014)
Add comment