अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) की सहायक कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी यूपी (Adani Green Energy UP) ने उत्तर प्रदेश में 50 मेगावाट की एक नयी सौर ऊर्जा परियोजना शुरू की है।
इस परियोजना की बिजली उत्तर प्रदेश विद्युत निगम को बेची जायेगी, जिसके साथ कंपनी ने 25 वर्षीय बिजली खरीद करार (पीपीए) किया है। वर्तमान में अनुमोदित पीपीए टैरिफ 5.07 रुपये प्रति किलोवाट है।
साथ ही अदाणी ग्रीन एनर्जी की एक अन्य सहायक कंपनी अदाणी रिन्युएबल एनर्जी पार्क (Adani Renewable Energy Park) को 250 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए ठेका मिला है।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 0.10 रुपये या 0.26% की गिरावट के साथ 38.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 6,091.84 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 77.60 रुपये और निचला स्तर 22.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 मई 2019)
Add comment