शेयर मंथन में खोजें

अशोका बिल्डकॉन के सीजीडी कारोबार का अधिग्रहण करेगी महानगर गैस

महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने शुक्रवार को सिटी गैस के क्षेत्र में अपने प्रतिद्वंदी Unison Enviro यानी यूनिसॉन एनवायरो के अधिग्रहण के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किया है। कंपनी यह अधिग्रहण अशोक बिल्डकॉन के प्रोमोटर्स और मौजूदा शेयरधारकों से खरीदेगी।

 इसके साथ हीं एक इन्वेस्टमेंट फर्म का भी अधिग्रहण करेगी जिसका प्रबंधन मॉर्गन स्टैनली इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर करती है। हालाकि कंपनी ने अधिग्रहण की राशि के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। आपको बता दें कि यूनिसन एनवायरो प्राइवेट लिमिटेड हाइवे डेवलपर अशोका बिल्डकॉन की सब्सिडियरी है। यह कंपनी महाराष्ट्र के रत्नागिरी, लातूर और उस्मानाबाद में सिटी गैस वितरण का काम करती है। इसके अलावा कर्नाटक के चित्रदूर्ग और दवनगिरि में भी सिटी गैस वितरण का काम करती है। कंपनी घरेलू, कमर्शियल, औद्योगिक और ट्रांसपोर्ट सेक्टर्स के लिए गैस वितरण का काम करती है। महानगर गैस लिमिटेड सरकारी कंपनी गेल (GAIL) की सब्सिडियरी है। इस अधिग्रहण के बाद कंपनी इन पांच नए मार्केट्स में अपने कारोबार का विस्तार कर पाएगी। फिलहाल कंपनी के पास केवल मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन और पड़ोसी रायगढ़ जिले में नेचुरल गैस बिक्री का लाइसेंस प्राप्त है। 

महानगर गैस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आशु सिंघल ने कहा कि कंपनी की ओर से किया जाने वाला अधिग्रहण रणनीतिक तौर पर काफी महत्वपूर्ण है जिससे न केवल ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी बल्कि कारोबार का भी विस्तार होगा। अधिग्रहण के बाद न केवल कंपनी के नेटवर्क में महाराष्ट्र के बाहर भी विस्तार होगा,बल्कि ग्राहकों को कई की सुविधाएं भी मुहैया कराएगी। यूनिसॉन एनवायरो के अध्यक्ष और अशोक बिल्डकॉन के निदेशक आशीष कटारिया ने कहा कि ग्रुप ने 2016 में सिटी गैस वितरण कारोबार में प्रवेश किया था और कम समय में कंपनी को इन नेटवर्क्स के लिए 3 नेटवर्क्स के लिए लाइसेंस हासिल किया था। मॉर्गन स्टैनली इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर के प्रबंध निदेशक श्यामसुंदर गुरुमूर्ति ने कहा कि कंपनी ने 2019 में निवेश किया था। पिछले 28 साल साल में महानगर गैस लिमिटेड ने 21 लाख हाउसहोल्ड को गैस सप्लाई की। इसके अलावा करीब नौ लाख 10 हजार गाड़ियों, जिसमें कमर्शियल और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में सीएनजी (CNG), पीएनजी (PNG) मुबंई, नवी मुंबई,ठाणे और सटे इलाके जैसे रायगढ़ में सप्लाई शामिल है। आपको बता दें कि अशोका बिल्डकॉन एक फॉर्च्यून 500 कंपनी है जो हाइवे विकसित करने वाली कंपनी है। पिछले 28 सालों में कंपनी ने 41 पीपीपी (PPP) प्रोजेक्ट्स को पूरा किया है। कंपनी की मौजूदगी 20 से ज्यादा राज्यों में है।

(शेयर मंथन 5 मार्च,2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"