जायडस लाइफसाइंसेज को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से अंतिम मंजूरी मिली है। कपनी को Metoprolol Tartrate दवा की बिक्री और मार्केटिंग के लिए यूएसएफडीए से अंतिम मंजूरी मिली है।
यह दवा 25, 50 और 100 मिलीग्राम क्षमता में मौजूद होगी।
ऊच्च रक्तचाप यानी हाई ब्लड प्रेशर के इलाज में इस दवा का इस्तेमाल अकेले या फिर किसी और दवा के साथ होता है। ब्लड प्रेशर कम होने से स्ट्रोकस हार्ट अटैक और किडनी से जुड़ी समस्या के होने का खतरा कम हो जाता है। यही नहीं इस दवा का इस्तेमाल छाती में होने वाले दर्द जिसे चेस्ट पेन (Angina) भी कहा जाता है। इस दवा के इस्तेमाल से हार्ट अटैक के बाद जिंदा रहने की संभावना बढ़ जाती है। Metoprolol दवा बीटा ब्लॉकर्स ड्रग से जुड़ा हुआ है। यह दवा शरीर में कुछ खास तरह के प्राकृतिक रसायन के एक्शन को रोकने का काम करता है। इपिनेफ्रीन (epinephrine) जैसे केमिकल के कार्रवाई को दिल और ब्लड वेसल रोकने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल से दिल की धड़कन, ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद मिलती है।
इस दवा का उत्पादन हिमाचल प्रदेश के बद्दी में कंपनी के ग्रुप फॉर्मूलेशन इकाई में किया जाएगा। अमेरिका में इस दवा की सालाना बिक्री 4.52 करोड़ अमेरिकी डॉलर है। कंपनी को अब तक 364 दवाओं की अर्जी को मंजूरी मिल चुकी है। कंपनी अब तक 440 दवाओं के लिए अर्जी दे चुकी है। कंपनी 2003-04 से दवाओं के लिए अर्जी दे रही है। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 0.82% गिर कर 513.05 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 20 अप्रैल, 2023)
Add comment