सीमेंस और रेल विकास निगम के कंसोर्शियम को दो ऑर्डर्स मिले हैं। इन दोनों कंपनियों के कंसोर्शियम को यह ऑर्डर्स गुजरात मेट्रो केल कॉरपोरेशन लिमिटेड (GMRCL) से मिला है।
एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा गया है कि गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से दो अलग-अलग ऑर्डर्स मिले हैं। कंसोर्शियम को मिले इस ऑर्डर में सीमेंस की हिस्सेदारी 678 करोड़ रुपए है। इस ऑर्डर्स के तहत दो मेट्रो लाइन से जुड़ा निर्माण कार्य शामिल है। पहला ऑर्डर सूरत मेट्रो फेज-1 से जुड़ा है जिसकी लंबाई 40 किलोमीटर से अधिक है और इसमें 38 स्टेशन होंगे। इसके अलावा इसमें 2 डिपो भी शामिल हैं। वहीं दूसरा ऑर्डर अहमदाबाद मेट्रो फेज-2 के लिए है। इसकी लंबाई 28 किलोमीटर से अधिक है। इसमें 23 स्टेशन के अलावा 1 डिपो का निर्माण कार्य शामिल है। इस ऑर्डर के तहत सीमेंस प्रोजेक्ट प्रबंधन और रेल विद्युतीकरण तकनीक से जुड़ा होगा। इसमें एडवांस्ड पावर सप्लाई और वितरण सिस्टम शामिल है। इसके अलावा सीमेंस एडवांस डिजिटल सॉल्यूशंस, जैसे सुपरवाइजरी कंट्रोल ऐंड डाटा एक्विजिशन यानी एससीएडीए (SCADA) सॉल्यूशंस शामिल है। यह तकनीक दोनों मेट्रो के लिए लागू होगी।
सीमेंस के हेड ऑफ मोबिलिटी सॉल्यूशंस गुंजन वखारिया ने गुजरात मेट्रो केल कॉरपोरेशन लिमिटेड को कंपनी में भरोसा जताने के लिए धन्यवाद दिया। आपको बता दें कि सीमेंस एक तकनीक पर केंद्रित कंपनी है जो इंडस्ट्री, इन्फ्रास्ट्रक्चर, ट्रांसपोर्ट के अलावा बिजली के उत्पादन और ट्रांसमिशन का काम करती है। सीमेंस का शेयर बीएसई (BSE) पर 0.28% चढ़ कर 3271.05 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 20 अप्रैल, 2023)
Add comment