शेयर मंथन में खोजें

वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में विप्रो का मुनाफा 6.7% गिरा

आईटी की दिग्गज कंपनी विप्रो ने वित्त वर्ष 2024 के पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर 6.7% गिरा है।

 कंसोलिडेटेड मुनाफा 3,075 करोड़ रुपये से घटकर 2,870 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं कंसोलिडेटेड आधार पर आय में 1.5% की गिरावट देखने को मिली है। कंसोलिडेटेड आय 23,190 करोड़ रुपये से घटकर 22,831 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। डॉलर आय 1.6% घटकर 282.3 करोड़ रुपये से घटकर 277.85 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं EBIT में 5.5% की गिरावट देखने को मिली है। EBIT 3658 करोड़ रुपये से घटकर 3458 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं मार्जिन में मामूली गिरावट रही है। मार्जिन 15.8% से घटकर 15.1% के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं आईटी सर्विस मार्जिन भी 16.3% से गिरकर 16% हो गया है।

कॉन्सेटेंट करेंसी आय में 2.8% गिरावट का अनुमान है। वहीं वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में सीसी आय -2% से बढ़कर 1% रहने का अनुमान है। कंपनी की कुल बुकिंग 370 करोड़ डॉलर है। वहीं एट्रिशन की दर तिमाही आधार पर 19.4% से घटकर 17.3% आई है। कंपनी के अमेरिका-1 कारोबार में तिमाही आधार पर -1.10%, अमेरिका-2 में कारोबार -4.20%, यूरोप -3.4% और एपीएमईए यानी (APMEA) में -1.90% की वृद्धि का अनुमान है। कंपनी के बीएफएसआई (BFSI) सेगमेंट में तिमाही आधार पर -4.30%, कंज्यूमर -3.50%, हेल्थ -1.30%, एनर्जी -4.90%, टेक्नोलॉजी 0.10%, मैन्युफैक्चरिंग 0.90% और कम्यूनिकेशंस में -0.50% की वृद्धि का अनुमान है। विप्रो का शेयर बीएसई (BSE) पर 2.54% चढ़ कर 415.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन 17 जुलाई 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"