एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के मुनाफे में करीब 44.4% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 267.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 386.9 करोड़ रुपये हो गया है।
स्टैंडअलोन आधार पर ब्याज से शुद्ध आय में 27.7% की बढ़ोतरी हुई है। ब्याज से शुद्ध आय 976 करोड़ रुपये से बढ़कर 1246.2 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही आधार पर सकल एनपीए यानी ग्रॉस एनपीए (NPA) 1.66% से बढ़कर 1.76% दर्ज हुआ है। वहीं शुद्ध एनपीए 0.42% से बढ़कर 0.55% पर दर्ज हुआ है। वहीं शुद्ध ब्याज मार्जिन तिमाही आधार पर 6.1% से घटकर 5.7% हो गया है। तिमाही आधार पर प्रोविजन में 19.3% की कमी आई है। प्रोविजन 40.9 करोड़ रुपये से घटकर 33 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं सालाना आधार पर प्रोविजन में 14.1 की गिरावट आई है और यह 38.4 करोड़ रुपये से घटकर 33 करोड़ रुपये रह गया है। जहां तक बैंक के पीपीओपी यानी प्री-प्रोविजनिंग ऑपरेटिंग मुनाफे का सवाल है तो इसमें 38.6% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह 394 करोड़ रुपये से बढ़कर 546 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक का प्रोविजन कवरेज रेश्यो 73% पर बरकरार है। ग्रॉस एडवांस 29% बढ़कर 63,635 करोड़ रुपये हो गया है।
(शेयर मंथन, 23 जुलाई 2023)
Add comment