नेचुरल गैस वितरण करने वाली कंपनी आईजीएल (IGL) यानी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी के मुनाफे में 32.9% की बढ़ोतरी हुई है। तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 329.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 438.4 करोड़ रुपये हो गया है।
कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी की वजह ऑपरेशन से बेहतर आय के कारण संभव हो सका है। खर्च में बढ़ोतरी के बावजूद कंपनी ने अच्छा मुनाफा दर्ज किया है। वहीं कंपनी की आय में 7.6% की गिरावट देखने को मिली है। स्टैंडअलोन आय 3687.2 करोड़ रुपये से घटकर 3407 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 37.8% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफा 466.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 642.4 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं मार्जिन में बढ़ोतरी देखने को मिली है और तिमाही आधार पर 12.6% से बढ़कर 18.9% के स्तर पर आ गया है। कंपनी के कुल वॉल्यूम में भी 0.6% तक की गिरावट देखने को मिली। वॉल्यूम 8.25 एमएमएससीएमडी (mmscmd) से घटकर 8.2 के स्तर पर पहुंच गया है। सीएनजी वॉल्यूम में 2% की बढ़ोतरी देखी गई है वहीं पीएनजी (PNG) वॉल्यूम में 4.3% की गिरावट देखने को मिली है।
आपको बता दें कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड एक नेचुरल गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है जो दिल्ली-एनसीआर (NCR) यानी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में नेचुरल गैस, कुकिंग गैस और गाड़ियों के लिए फ्यूल की आपूर्ति करती है।
आईजीए की स्थापना 1998 में की गई थी। यह एक संयुक्त उपक्रम वाली कंपनी है जिसमें गेल (GAIL), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और दिल्ली सरकार की हिस्सेदारी है।
(शेयर मंथन, 23 जुलाई,2023)
Add comment