केनरा बैंक ने पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। केनरा बैंक के मुनाफे में करीब 74.8% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 2022 करोड़ रुपये से बढ़कर 3534.8 करोड़ रुपये हो गया है।
स्टैंडअलोन आधार पर ब्याज से शुद्ध आय में 27.7% की बढ़ोतरी हुई है। ब्याज से शुद्ध आय 6785 करोड़ रुपये से बढ़कर 8666 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही आधार पर सकल एनपीए यानी सकल एनपीए (NPA) 5.35% से घटकर 5.15% दर्ज हुआ है। वहीं शुद्ध एनपीए 1.73% से घटकर 1.57% पर दर्ज हुआ है। सकल एनपीए 46,159.5 करोड़ रुपये से घटकर 45,727.4 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं शुद्ध एनपीए 14,349.3 करोड़ रुपये से घटकर 13,461.4 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। वहीं शुद्ध ब्याज मार्जिन तिमाही आधार पर 3.07% से घटकर 3.05% हो गया है। एनपीए (NPA) प्रोविजनिंग 2673 करोड़ रुपये से बढ़कर 2418 करोड़ रुपये हो गया है।
बैंक के वैश्विक जमा में 6.65% की बढ़ोतरी हुई और यह 11.92 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वहीं घरेलू जमा 4.9% बढ़ोतरी के साथ 11.05 लाख करोड़ रुपये हो गया है। जहां तक एडवांस का सवाल है तो वैश्विक स्तर पर सकल एडवांस में 13.27% की बढ़ोतरी हुई है और यह 8.88 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वहीं सकल घरेलू एडवांस में 12.69% की बढ़ोतरी रही है और यह 8.18 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। नतीजों के बाद केनरा बैंक का शेयर बीएसई पर 0.49% चढ़ कर 339.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 24 जुलाई, 2023)
Add comment