शेयर मंथन में खोजें

पहली तिमाही में मुथूट फाइनेंस का मुनाफा 21.6% बढ़ा

मुथूट फाइनेंस ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। मुथूट फाइनेंस के मुनाफे में 21.6% की बढ़ोतरी हुई है। मुथूट फाइनेंस का मुनाफा 802 करोड़ रुपये से बढ़कर 975.1 करोड़ रुपये हो गया है।

वहीं ब्याज से शुद्ध आय में 23% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। ब्याज से शुद्ध आय 1540 करोड़ रुपये से बढ़कर 1894 करोड़ रुपये हो गई है। तिमाही आधार पर सकल एनपीए यानी ग्रॉस NPA 3.79% से बढ़कर 4.26% के स्तर पर आ गया है। वहीं नेट एनपीए 3.4% से बढ़कर 3.82% के स्तर पर आ गया है। वहीं शुद्ध ब्याज मार्जिन 12.26% से घटकर 11.58% पर पहुंच गया है। वहीं प्रोविजन में सालाना आधार पर 3.4% की बढ़ोतरी हुई है और यह 360.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 373 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं तिमाही आधार पर प्रोविजन 6.1% बढ़ोतरी के साथ 351.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 373 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। अन्य आय 5.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 27.6 करोड़ रुपये हो गई। मुथूट फाइनेंस के आरओए यानी (ROA) रिटर्न ऑन एसेट्स 5.59% से बढ़कर 5.96% हो गया है। वहीं रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) रिटर्न ऑन इक्विटी 17.5% से बढ़कर 18.74% हो गया है। वहीं लोन के एयूएम (AUM) में 19% की बढ़ोतरी हुई है। 

कंपनी ने अब तक किसी एक तिमाही में 53612 करोड़ रुपये का गोल्ड लोन बांटा है। गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में किसी एक तिमाही में अब तक का सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह 4164 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के लोन एसेट में ऐतिहासिक वृद्धि देखी गई है और यह 4429 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं ब्याज कलेक्शन भी 2863 करोड़ रुपये के साथ अब तक के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। ग्रुप की ओर से पहली तिमाही में 59 नई शाखाएं खोली गई हैं। मुथूट फाइनेंस को जुलाई में भारतीय रिजर्व बैंक से 114 शाखाएं खोलने के लिए मंजूरी मिली है। प्रबंधन का मानना है कि गोल्ड लोन, पर्सनल लोन और बिजनेस फाइनेंस लोन की आगे भी मांग बनी रहेगी। वित्त वर्ष 2024 में गोल्ड लोन बुक में 10-15% की वृद्धि देखने को मिलेगी। ब्याज से शुद्ध मार्जिन 11% पर बरकरार रखने का भरोसा है। बोर्ड ने बेल्स्टार माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड में 2 .05% हिस्सा खरीदने को मंजूरी दी है। हिस्सा खरीद के लिए 43 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। हिस्सा खरीदने के बाद बेल्स्टार में कंपनी का हिस्सा 56 .97% से बढ़कर 59 .02% होगा वहीं सब्सिडियरी मुथूट मनी में 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

 

(शेयर मंथन, 13 अगस्त, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"