ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का मुनाफा पहली तिमाही में 56% गिरा है। मुनाफा 809 करोड़ रुपये से घटकर 355 करोड़ रुपये रह गया है।
वहीं आय में 14% की गिरावट देखी गई है। आय करोड़ 7253 रुपये से घटकर 6238 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कामकाजी मुनाफे में % की बढ़ोतरी हुई है। कामकाजी मुनाफा 1320 करोड़ रुपये से घटकर 673 करोड़ रुपये रह गया है। मार्जिन 18.2% से घटकर 10.8% हो गया है। कंपनी की अन्य आय 44 करोड़ रुपये से बढ़कर 116 करोड़ रुपये हो गई है।
कंपनी की सीमेंट सब्सिडियरी अल्ट्राटेक की बिक्री वॉल्यूम में 20% की बढ़ोतरी हुई है और यह 29.96 एमटीपीए हो गई है। पिछले साल की तुलना में क्षमता इस्तेमाल 83% से बढ़कर 89% हो गई है। कंपनी की आय 17% बढ़कर 17,737 करोड़ रुपये हो गई है। तिमाही आधार पर कंपनी के केमिकल कारोबार से आय में 10% की गिरावट देखी गई है वहीं सालाना आधार पर आय में 21% की कमी देखने को मिली है।
वहीं विस्कोस कारोबार की सेल्स वॉल्यूम में तिमाही आधार पर 3% की कमी देखी गई है। वॉल्यूम 187 किलोटन रहा। वहीं आय 3584 करोड़ रुपये रही जबकि कामकाजी मुनाफा 390 करोड़ करोड़ रुपये रहा।
वहीं पेंट कारोबार पर कंपनी का कुल खर्च 3640 करोड़ रुपये हुआ है। बाजार में उतरने से लेकर ब्रांडिंग और मार्केटिंग का काम सही रास्ते पर है। कंपनी के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में पेंट कारोबार शुरू हो जाएगा।
(शेयर मंथन, 13 अगस्त 2023)
Add comment