एनएलसी (NLC) इंडिया ने सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए करार किया है। कंपनी ने यह करार राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (RUVNL) के साथ किया है। यह करार 300 मेगा वाट सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए किया है।
यह करार 25 साल के लिए है। यह प्रोजेक्ट राजस्थान के बीकानेर जिले के बारिशनगर इलाके में लगाना है। इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी टाटा पावर सोलर सिस्टम को दिया गया है। इस प्रोजेक्ट से पैदा होने वाली बिजली के इस्तेमाल के लिए पावर यूजेज एग्रीमेंट यानी पीयूए (PUA) पर हस्ताक्षर किया गया है। यह हस्ताक्षर एनएलसी इंडिया और राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (RUVNL) के साथ किया गया है। इस प्रोजेक्ट से सालाना 75 करोड़ इकाई बिजली पैदा होगी। इससे पैदा हुई सभी ग्रीन बिजली राजस्थान को आपूर्ति की जाएगी। यह प्रोजेक्ट राजस्थान सरकार को न्यूनतम रिन्युएबल एनर्जी की खरीद की जिम्मेदारी को पूरा करने में मददगार साबित होगा। वहीं प्रोजेक्ट के शुरू होने से कार्बन डाईऑक्साइड के उत्सर्जन में भी कमी आएगी जो सालाना करीब 72 लाख टन के बराबर होगी। वहीं सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएलसी ने 510 मेगा वाट के सोलर प्रोजेक्ट क्षमता का ऑर्डर हासिल किया है। कंपनी ने यह ऑर्डर सीपीएसयू स्कीम के दूसरे चरण के तहत जीता है। कंपनी ने यह प्रोजेक्ट आईआरईडीए (IREDA) की ओर से मंगाए गए कंपीटिटिव बिडिंग के तहत जीता है।एनएलसी का शेयर शुक्रवार को बीएसई (BSE) पर 1.84% गिर कर 123 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 19 अगस्त 2023)
Add comment