मिंडा इंडस्ट्रीज (Minda Industries) ने किया जर्मनी की डेल्विस (Delvis) का अधिग्रहण
वाहन कलपुर्जे निर्माता मिंडा इंडस्ट्रीज (Minda Industries) ने जर्मनी की ऑटोमोटिव लैंप कंपनी डेल्विस (Delvis) का इसकी दो सहायक कंपनियों, डेल्विस सॉल्यूशंस (Delvis Solution) और डेल्विस प्रोडक्ट्स (Delvis Products), सहित अधिग्रहण कर लिया है।