Dollar vs Rupee : कंसोलिडेट कर रहा रुपया, जारी रहेगा उतार-चढ़ाव
Expert Shomesh Kumar : डॉलर इंडेक्स 102 से 105 के दायरे में कंसोलिडेट कर रहा है। रुपये की स्थिति को केंद्रीय रिजर्व बैंक की कोशिशों ने संभाल रखा है, नहीं तो इसकी हालत और भी खस्ता होती। मेरे अनुमान से रुपये में मौजूदा स्तर तक कंसोलिडेशन और उतार-चढ़ाव चलेगा।