Silver Price Target News: चाँदी में अगले सप्ताह क्या करें निवेशक, जानें एक्सपर्ट सलाह
Expert Shomesh Kumar: मेरे हिसाब से लोगों में सोने के आभूषण की जो चाह थी, उसकी जगह अब चाँदी ले रही है। सोना अपनी नयी माँग यानी केंद्रीय बैंकों के लिए आपूर्ति कर रहा है और उसकी जगह चाँदी ले रही है। मुझे लगता है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी 31.5 डॉलर तक पहुँचने का इंतजार करना चाहिए।