बाजार में रिकॉर्ड का सिलसिला जारी, निफ्टी 67,सेंसेक्स 182 अंक चढ़ कर बंद
वैश्विक बाजारों से स्थिर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार के लिए एक और मिलाजुला दिन रहा। डाओ जोंस पर 300 अंकों के दायरे में कारोबार हुआ।
वैश्विक बाजारों से स्थिर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार के लिए एक और मिलाजुला दिन रहा। डाओ जोंस पर 300 अंकों के दायरे में कारोबार हुआ।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक शुक्रवार (14 जून) को हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन भी निफ्टी में तेजी जारी रही। इसने नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने से पहले 23490 के स्तर पर नया शिखर बनाया। यह सूचकांक 67 अंकों की बढ़त के साथ 23,466 के स्तर पर बंद हुआ।
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक गुरुवार (13 जून) को भी बेंचमार्क सूचकांक ऊपरी स्तर पर दायरे में घूमते रहे। इसके साथ ही निफ्टी 76 अंक जोड़कर, जबकि सेंसेक्स 204 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए।