आईपीओ की आँधी में मुनाफे की बरसात या धोखे का घात? अंबरीश बालिगा से बातचीत
आईपीओ बाजार में लगातार गरमी बढ़ती जा रही है। सितंबर का महीना तो नये इश्युओं और लिस्टिंग के लिहाज से जबरदस्त रहा है। शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड स्तरों पर हों तो यह स्वाभाविक भी है।