
कमजोरी तिमाही नतीजों की वजह से शेयर बाजार में टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 2026.55 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। सुबह 11 बजे यह 3.22% के नुकसान के साथ 2083.70 रुपये पर है।
गौरतलब है कि कारोबारी साल 2014-15 की पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 8% घट कर 631 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 686 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस दौरान कंपनी की कुल आय 25% बढ़ कर 5,121 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 4,103 करोड़ रुपये रही थी। (शेयर मंथन, 01 अगस्त 2014)
Add comment