शेयर मंथन में खोजें

आशापुरा इंटिमेट्स (Ashapura Intimates) ने शुरू किया नया बिक्री केन्द्र

आशापुरा इंटिमेट्स फैशन (Ashapura Intimates Fashion) ने अपने नये बिक्री केन्द्र का शुभारंभ किया है।

कंपनी का यह नया बिक्री केन्द्र एक एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट है, जिसे कंपनी ने पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में खोला है। आशापुरा इंटिमेट्स ने रविवार को इसका उद्घाटन किया।
बीएसई में आशापुरा इंटिमेट्स फैशन का शेयर शुक्रवार के 254.70 रुपये के बंद स्तर की तुलना में 256.50 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे कंपनी का शेयर 0.20 रुपये या 0.08% की बढ़त के साथ 254.90 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में आशापुरा इंटिमेट्स के शेयर का उच्च स्तर 327.50 रुपये और निचला स्तर 213.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख