शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : जिलेट इंडिया, अरबिंदो फार्मा, पीसी ज्वेलर, इंजीनियर्स इंडिया और जीएमआर इन्फ्रा

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें जिलेट इंडिया, अरबिंदो फार्मा, पीसी ज्वेलर, इंजीनियर्स इंडिया और जीएमआर इन्फ्रा शामिल है।

नेक्टर लाइफसाइंसेज : कंपनी का तिमाही लाभ 16.38% घट कर 12.30 करोड़ रुपये रह गया।
जिलेट इंडिया : जिलेट इंडिया के लाभ में 35.60% और आमदनी में 5.77% की गिरावट आयी है।
अरबिंदो फार्मा : कंपनी के लाभ में 23.8% और आमदनी में 12.9% की वृद्धि हुई है।
इंजीनियर्स इंडिया : कंपनी का लाभ 50.1% बढ़ा और आमदनी 12.7% घटी है।
एसटीआई इंडिया : एसटीआई इंडिया को पिछले वित्त वर्ष की पहली ते 1.5 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में इस बार 1.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
विशाल फैब्रिक्स : कंपनी अपनी शेयर पूँजी 20 करोड़ रुपये से बढ़ा कर 25 करोड़ रुपये करेगी।
पीसी ज्वेलर : कंपनी ने राजधानी दिल्ली में अपना 12वाँ शॉरूम खोला हैय़
जीएमआर इन्फ्रा : कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 14 सितंबर को होगी, जिसमें 2,500 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार किया जायेगा।
सिटी नेटवर्क : सिटी नेटवर्क के निदेशक मंडल की बैठक 26 सितंबर को होगी, जिसमें इक्विटी / क्यूआईपी / ईसीबी / एफसीसीबी / एडीआर / जीडीआर द्वारा वित्त जुटाने पर विचार किया जायेगा।
मनपसंद बेव्रेजेज : कंपनी ने हरियाणा में नये विनिर्माण संयंत्र का निर्माण पूरा कर लिया है। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख