शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks To Watch) : एनएमडीसी, पंजाब नेशनल बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, बैंक ऑफ इंडिया और पीएनसी इन्फ्रा

खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें एनएमडीसी, पंजाब नेशनल बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, बैंक ऑफ इंडिया और पीएनसी इन्फ्रा शामिल हैं।

एनएमडीसी : कंपनी ने कच्चे लोहे की कीमत में 6.72% की बढ़ोतरी की है।
वीर एनर्जी : कंपनी 10 जनवरी को शेयर और वारंट आवंटन पर विचार करेगी।
सेलेब्रिटी फैशंस : कंपनी का निदेशक मंडल शेयर और वारंटों के आवंटन पर विचार करेगा।
पंजाब नेशनल बैंक : बैंक ने एमसीएलआर में 65-80 आधार अंकों की कटौती की है।
इंडियाबुल्स हाउसिंग : कंपनी ने होम लोन में 45 आधार अंकों की कटौती की है।
जेएसडब्ल्यू स्टील : कंपनी शेयरों को उप-विभाजित करेगी।
वर्धमान टेक्सटाइल्स : कंपनी 4 से 17 जनवरी तक शेयरों की खरीद वापसी करेगी।
बैंक ऑफ इंडिया : बैंक ने एमसीएलआर में संशोधन किया है।
पीएनसी इन्फ्रा : केयर ने पीएनसी इन्फ्रा की रेटिंग केयर बीबीबी+ से केयर ए- कर दी है। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख