शेयर मंथन में खोजें

इन्फीबीम (Infibeam) की नामांकन और पारिश्रमिक समिति ने लिया बड़ा फैसला

सोमवार को इन्फीबीम (Infibeam) की नामांकन और पारिश्रमिक समिति की बैठक हुई।

इस बैठक में मात्र एक वारंट आवंटित किया गया, जो 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 4,36,363 इक्विटी शेयरों में परिवर्तनीय है।
बीएसई में इन्फीबीम का शेयर 1,388.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 1,388.30 रुपये पर खुला और करीब सवा 10 बजे 5.20 रुपये या 0.37% की गिरावट के साथ 1,383.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख