शेयर मंथन में खोजें

अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) के शेयर में मजबूती

भारत की दूसरी सबसे बड़ी वाणिज्य वाहन निर्माता अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) के शेयर में आज करीब 2% की मजबूती आयी है।

अशोक लेलैंड ने कल हिंदुजा लेलैंड में अतिरिक्त 4.68% हिस्सेदारी खरीदने के लिए इसकी शेयरधारक एवरफिन होल्डिंग्स के साथ 225.42 करोड़ रुपये मूल्य के सौदे का ऐलान किया था, जिसका सकारात्मक असर आज कंपनी के शेयर पर पड़ा। अशोक लेलैंड ने हिंदुजा लेलैंड के 10 रुपये प्रति वाले 2,04,92,676 शेयरों को 110 रुपये प्रति के भाव पर खरीदा। उधर बीएसई में अशोक लेलैंड का शेयर 114.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 115.05 रुपये पर खुलने के बाद करीब 11.50 बजे 2.00 रुपये या 1.75% की मजबूती के साथ 116.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख