शेयर मंथन में खोजें

इन्फोसिस (Infosys) को मिला दूरसंचार कंपनी से ठेका

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) को बेल्जियम (Belgium) की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी प्रॉक्सिमस (Proximus) से ठेका मिला है।

इन्फोसिस को यह ठेका व्यापार सुधार कार्यक्रम 'एक्साइट' लागू करने के लिए प्राप्त हुआ। आईटी सिस्टम, प्रक्रियाओं को व्यवस्थित करने और उद्धरण, बिक्री, ऑर्डर, बिलिंग, चालान आदि के लिए बेहतर उपकरणों की तैनाती की जगह इस बहुवर्षीय कार्यक्रम से प्रोफेशनल सेवा बाजार में प्रॉक्सिमस की स्थिति मजबूत होगी।
उधर बीएसई में शुक्रवार को इन्फोसिस का शेयर 3.20 रुपये या 0.32% की गिरावट के साथ 1,012.10 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,046.10 रुपये और निचला स्तर 661.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 जनवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख