शेयर मंथन में खोजें

सद्भाव इन्फ्रा (Sadbhav Infra) ने टॉल वसूली से जुटाये 275 करोड़ रुपये

निर्माण कंपनी सद्भाव इन्फ्रा (Sadbhav Infra) ने अपनी 10 विशेष उद्देश्य इकाइयों (एसपीवी) से टॉल वसूली के जरिये चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 274.99 करोड़ रुपये जुटाये।

इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में सद्भाव इन्फ्रा की टॉल आमदनी 13.90% कम 241.42 करोड़ रुपये रही थी।
दूसरी तरफ सद्भाव इन्फ्रा का शेयर काफी उतार-चढ़ाव के बीच पौने 11 बजे के करीब सपाट 119.10 रुपये के स्तर पर है। बीएसई में कंपनी का शेयर 119.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकबाले आज 120.00 रुपये पर खुल कर अस्थिर रहा है। (शेयर मंथन, 10 जुलाई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख