शेयर मंथन में खोजें

चौथी तिमाही में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का मुनाफा 47.5 फीसदी बढ़ा

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर 378 करोड़ रुपये से बढ़कर 558 करोड़ रुपये रहा है। मुनाफे के मोर्चे पर पैकेजिंग, पाम ऑयल की कीमत में सुधार से लागत कम हुई। कमोडिटी कीमतों में कमी से भी मुनाफे को सहारा मिला है।

 वहीं कंसो आय 3550 करोड़ रुपये से बढ़कर 4023 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी की आय में 13 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA 550 करोड़ रुपये से बढ़कर 801 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं चौथी तिमाही में मार्जिन बढ़त देखने को मिली है। मार्जिन 15.48 फीसदी से बढ़कर 19.9 फीसदी रहा है। कंपनी के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक वरुण बेरी ने कहा कि कंपनी का फोकस ग्रामीण स्तर पर पहुंच बढ़ाने पर है। ग्रामीण स्तर पर 28000 डिस्ट्रीब्यूटर का नेटवर्क है। कंपनी का लागत क्षमता प्रोग्राम को बड़े स्तर पर लागू करने पर फोकस है। दहाई अंकों में आय में वृद्धि बेहतर डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के कारण संभव हो सका है। कंपनी के कुल खर्च में 7.68 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। और यह 3,085.45 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,322.48 करोड़ रुपये हो गया है। मौजूदा तिमाही में कंपनी ने उत्तरप्रदेश और तमिलनाडु में दो ग्रीनफील्ड इकाई से व्यावसायिक उत्पादन शुरू हुआ। वहीं ओडिशा में ब्राउनफील्ड इकाई का विस्तार भी किया है। वित्त वर्ष 2023 के लिए कंपनी के मुनाफे में 52.8 फीसदी की वृद्धि हुई है और यह 1,515.98 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,316.32 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं आय में 14.63 फीसदी की वृद्धि हुई है और यह 13,944.67 करोड़ रुपये से 15,984.90 करोड़ रुपये हो गया है। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का शेयर बीएसई पर 0.89 फीसदी चढ़ कर 4,625.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।

(शेयर मंथन 5 मई, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"