Market Outlook : भारतीय शेयर बाजार में आ गये अच्छे दिन? Marcellus के रक्षित रंजन से बातचीत
भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर कुलांचे भरता दिख रहा है। निफ्टी 18,000 के ऊपर अच्छी तरह जमने लगा है और इसमें नयी मजबूती दिख रही है। तो क्या अब यह अपने पिछले रिकॉर्ड स्तर को चुनौती देने जा रहा है, उससे आगे निकलने जा रहा है?