नैजल स्प्रे के लिए यूएसएफडीए से ल्यूपिन की अर्जी को मंजूरी
दवा कंपनी ल्यूपिन को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से दवा की अर्जी को मंजूरी मिली है। यह दवा 'सायनोकोबालामिन नेजल स्प्रे है। यह दवा 500 एमसीजी(MCG) क्षमता में उपलब्ध होगी। यह स्प्रे पार फार्मास्यूटिकल्स इंक की जेनरिक दवा Nascobal यानी नैस्कोबल (नैजल स्प्रे) के समान है।