राहतों का महीना बना मई, कच्चे तेल के दाम गिरने से कम हुआ व्यापार घाटा
मई का महीना पूरे देश के लिए राहत की सौगात लेकर आया है। खुदरा और थोक महँगाई के मोर्चे पर राहत मिलने के बाद व्यापार घाटा के भी कम होने की खबर है। मई के महीने में देश का व्यापार घाटा कम हो कर 21.88 अरब डॉलर रह गया, जो पिछले साल मई में 22 अरब डॉलर था।