शेयर मंथन में खोजें

भारी उतार-चढ़ाव के बीच बाजार गिरावट के साथ बंद

कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार गिरावट के साथ बंद रूस और यूक्रेन के बीच तनाव से जुड़ी खबरों के आते रहने से बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।


सेंसेक्स (Sensex) 145 अंक या 0.25% गिर कर 57,996, निफ्टी 50 (Nifty 50) 30 अंक या 0.17% गिर कर 17,322 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 216 अंक या 0.57% गिर कर 37,954 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में डिवीज लैब 3.22%, ओएनजीसी (ONGC) 2.68%, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) 2.32% और एचडीएफसी लाइफ 2.22% चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) 1.55%, पावर ग्रिड 3.51%, एनटीपीसी (NTPC) 1.59% और टाटा स्टील 1.32% नुकसान के साथ बंद हुए। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से एनबीएफसी (NBFC) को एनपीए (NPA) की पहचान करने के लिए मिले समय में 6 महीने की बढ़ोतरी से शेयरों में तेजी दिखी।
चढ़ने वाले एनबीएफसी (NBFC) शेयरों में एमएंडएम फाइनेंस 5.50%, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण 3.16%, पीएनबी हाउसिंग 10.45% और श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस में 1.04% तक की तेजी दिखी गई। बेहतर नतीजों के कारण क्रिसिल में 4.38% तक का उछाल देखने को मिला। शुगर शेयरों की आज मिठास बढ़ती हुई दिखी। मवाना शुगर 19.73%, राणा शुगर 4.42% और बजाज हिंद 3.39% तक चढ़ कर बंद हुए। इसके अलावा दूसरे चढ़ने वाले शेयरों में कॉफी डे 9.85%, शॉपर्स स्टॉप 8.79%, वा टेक वाबाग 8.75% और जीएमडीसी (GMDC) 3.04% की मजबूती के साथ बंद हुए।
वेदांत फैशंस 866 के इश्यू प्राइस के मुकाबले 8% के प्रीमियम पर बीएसई पर ~936 पर लिस्ट हुआ। इसके अलावा बैंकिंग शेयरों में गिरावट देखी गई। बैंक ऑफ बड़ौदा 2.86%, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 2.34% और बंधन बैंक 1.03% की गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबारी सत्र के दौरान मिडकैप आईटी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। एलएंडटी इंफोटेक 1.63% और परसिस्टेंट सिस्टम में 3.30%, इंफो एज 2.19% और माइंडट्री 1.91% नुकसान के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 16 फरवरी 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख