मजबूत अर्थव्यवस्था और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से मजबूत होगा म्यूचुअल फंड उद्योग : अश्विनी कुमार, मार्केट डाटा प्रमुख, आईसीआरए एनालिटिक्स
आईसीआरए की पूर्ण स्वामित्व वाली आईसीआरए एनालिटिक्स के मार्केट डाटा प्रमुख अश्विनी कुमार का एएमएफआई के आँकड़ों पर कहना है कि भारतीय म्यूचुअल फंड उद्योग, भारतीय अर्थव्यवस्था के मजबूत मैक्राइकोनॉमिक बुनियादी सिद्धांतों और लचीली आय वृद्धि के प्रोत्साहन से आने वाली तिमाहियों में विकास की गति को बनाए रखेगा।