शेयर मंथन में खोजें

निवेश मंथन वेबिनार : बाजार का पूरा रोडमैप शोमेश कुमार के साथ

नये सप्ताह में शेयर बाजार की चाल कैसी रहेगी? बाजार में निवेशकों को मौका कहाँ मिल सकता है? यह समझने के लिए जुड़ें बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के इस लाइव वेबिनार में। इस लाइव सत्र में Nifty और Bank Nifty की अगली चाल, महत्त्वपूर्ण स्तरों और बाजार के रुझानों को समझें। साथ ही लाइव Q&A में अपने शेयरों से जुड़े सवाल पूछें और Expert analysis पायें।

इस निःशुल्क वेबिनार से जुड़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर रजिस्ट्रेशन करें -

 

Guest Expert: शोमेश कुमार को शेयर बाजार में 24 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर में कई Market Cycles देखे हैं। वे सितंबर 2020 से सेबी पंजीकृत निवेश सलाहकार (RIA) हैं। इससे पहले वे नोम्युरा, डॉयशे बैंक और कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग में वरिष्ठ पदों पर अपनी सेवाएँ दे चुके हैं।

Host: इस कार्यक्रम का संचालन करेंगे राजीव रंजन झा, जिन्हें पत्रकारिता में 3 दशकों से अधिक का अनुभव है। वे वर्ष 1996 से ही आर्थिक पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं। वे 2000 से टीवी रिपोर्टिंग और एंकरिंग करते रहे हैं। अभी वे एक ऐसे उद्यम का नेतृत्व कर रहे हैं, जो प्रिंट पत्रिका निवेश मंथन, आर्थिक समाचार पोर्टल शेयर मंथन (sharemanthan.in) और इनके सोशल मीडिया मंचों का प्रबंधन करता है।

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख