शेयर मंथन में खोजें

सीमेंट क्षेत्र में बड़ा अवसर! जेके लक्ष्मी में निवेश कैसे फायदेमंद है?

भारतीय सरकार ने हाल ही में GST स्लैब को सरल करते हुए कई वस्तुओं पर कर दरों में कटौती की घोषणा की। मार्केटस्मिथ इंडिया के मयूरेश जोशी से जानें कंपनियाँ कर कटौती का लाभ ग्राहकों तक कितनी हद तक पहुँचाएंगी।

मयूरेश जोशी कहा कहना है कि सीमेंट सेक्टर में, सभी बड़े और छोटे खिलाड़ी से फायदा उठा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Lakshmi Cement) एक आकर्षक कंपनी है। खासकर मध्य और पूर्व भारत में क्षमता बढ़ने के साथ। इनपुट कॉस्ट में कमी से निर्माण गतिविधि बढ़ सकती है।


(शेयर मंथन, 12 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख