शेयर मंथन में खोजें

विशेषज्ञ से जानें इस हफ्ते स्मॉलकैप और मिडकैप में निवेशकों के लिए बड़ी रणनीति के बारे में

मिड-कैप इंडेक्स इस समय निवेशकों के बीच चर्चा का प्रमुख विषय बना हुआ है। एक्सपर्ट से जानिए इस हफ्ते स्मॉलकैप और मिडकैप में निवेशकों के लिए बड़ी रणनीति क्या होने वाली है?

 बाजार विश्लेषक का कहना है कि मिड-कैप इंडेक्स इस समय निवेशकों के बीच चर्चा का प्रमुख विषय बना हुआ है। हाल के सत्र में यह इंडेक्स लगभग 61,000 के स्तर पर देखा गया, जिसे “टच एंड गो” मूड कहा जा सकता है। इसका मतलब है कि मिड-कैप इंडेक्स अपने उच्च स्तर के करीब है लेकिन अभी स्थिरता या निर्णायक ब्रेकआउट नहीं दिखा रहा। विशेषज्ञों का मानना है कि सितंबर माह में कंपनियों के नतीजे (रिज़ल्ट सीज़न) आने के बाद ही वास्तविक तस्वीर साफ होगी। यदि नतीजे उम्मीदों के अनुरूप आते हैं तो नवंबर तक मिड-कैप शेयरों में नई जान आ सकती है। 


(शेयर मंथन, 15 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख