शेयर मंथन में खोजें

विशेषज्ञ से जानें टाटा मोटर्स शेयरों का विश्लेषण, जानिए निवेशकों को स्टॉक के साथ क्या करना चाहिए?

रमाशंकर जानना चाहते हैं कि उन्हें टाटा मोटर्स के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि ऑटो सेक्टर इस समय कंसॉलिडेशन के दौर से गुजर रहा है और जब तक इसमें उच्चतर स्तर (हायर हाई पैटर्न) स्पष्ट रूप से नहीं बनते, तब तक जोखिम बना रह सकता है। जीएसटी 2.0 के लागू होने के बाद ऑटो कंपनियों की सेल्स संख्या में बदलाव देखने को मिल सकता है। हाल ही में मारुति, महिंद्रा और हुंडई जैसी कंपनियों के डिलीवरी आंकड़े चर्चा में रहे। फिलहाल बाजार इन सभी सकारात्मक कारकों को पहले ही प्राइस कर चुका है, इसलिए निवेशकों को सतर्क रहने की ज़रूरत है। फिलहाल टाटा मोटर्स की वैल्यूएशन में जैगुआर और लैंड रोवर ब्रांड से जुड़ी उम्मीदें और प्रतिस्पर्धा दोनों ही पहले से शामिल हैं। इस तरह दोनों प्रमुख लीवर लगभग प्राइस किए जा चुके हैं, इसलिए निवेशकों को आगे की चाल सोच-समझकर ही चलनी चाहिए।


(शेयर मंथन, 26 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख