भारतीय बाजार में हरियाली, निफ्टी 8400 के पार
भारतीय शेयर बाजार ने आज पहले कारोबारी सत्र में सुबह तेजी के साथ शुरुआत की है। शुरुआती लगभग आधे घंटे के कारोबार में ही निफ्टी (Nifty) ने 8400 के स्तर को पार कर लिया। सेंसेक्स (Sensex) 203 अंक या 0.73% की उछाल के साथ 27,983 पर है।