शेयर मंथन में खोजें

बजाज इलेक्ट्रिकल्स (Bajaj Electricals) के कमर्शियल पेपर कार्यक्रम की रेटिंग घटी

रेटिंग एजेंसी इक्रा ने बजाज इलेक्ट्रिकल्स के 200 करोड़ के कमर्शियल पेपर की रेटिंग घटा दी है।

इक्रा ने इस कार्यक्रम की रेटिंग इक्रा ए प्लस से घटाकर इक्रा ए कर दी है। रेटिंग एजेंसी के मुताबिक उन्होने कंपनी के 2,334 करोड़ रुपये के लाइन ऑफ क्रेडिट के लिये भी रेटिंग घटा कर एक पायदान नीचे कर दी है।

एजेंसी ने लंबी अवधि के लिये लाइन ऑफ क्रेडिट की रेटिंग इक्रा ए प्लस से घटाकर इक्रा ए कर दी है इसके साथ ही, छोटी अवधि के लिये रेटिंग इक्रा ए वन प्लस से घटाकर इक्रा ए वन कर दी है। (शेयर मंथन 2 फरवरी 2015) 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख