FY 2025-26 Q1 Result: विप्रो की कंसोलिडेटेड आय में 365 करोड़ रुपये की गिरावट
देश की प्रमुख आईटी कंपनियों में शामिल विप्रो ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। इन नतीजों में एक ओर जहाँ आय और मुनाफे में हल्की गिरावट देखने को मिली है, वहीं एबिट मार्जिन और कुल बुकिंग्स के मोर्चे पर सुधार ने निवेशकों को थोड़ी राहत दी है।