एचएएल शेयर निवेशकों के लिए जोखिम या अवसर है? जानें विशेषज्ञ की राय
रक्षा स्टॉक एचएएल की व्यवसाय की स्थिति फिलहाल अच्छी है, लेकिन यदि इसे बिक्री (Sales) के अनुपात में देखा जाए तो वैल्यूएशन महंगा प्रतीत होता है। अकेले पी/ई (P/E) अनुपात देखना गलत नहीं है, लेकिन जब इसे व्यवसाय की परिसंपत्तियों और रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) के संदर्भ में परखते हैं, तो तस्वीर अलग दिखाई देती है।