बाजार में गिरावट या खरीदारी का मौका, जानें शर्मिला जोशी की एफएमसीजी, आईटी और हेल्थकेयर पर राय
Expert Sharmila Joshi: मेरा मानना है कि बाजार काफी समझदार है और घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हालात पर नपी-तुली प्रतिक्रिया देता है। इजरायल-ईरान के संघर्ष को भी बाजार देख रहा है और उसी के अनुसार गतिविधि कर रहा है। इस घटनाक्रम के जो नतीजे होंगे, उन्हें हम नकार नहीं सकते हैं।