
टाटा पावर की सब्सिडियरी को महाराष्ट्र सरकार से बड़ा ऑर्डर मिला है। टाटा पावर की सब्सिडियरी शुरुआती कॉन्ट्रैक्ट क्षमता 200 मेगा वाट की होगी । इसके अलावा 200 मेगा वाट
की अतिरिक्त ग्रीनशू विकल्प भी होगा।
आपको बता दें कि टाटा पावर की सब्सिडियरी टाटा पावर रिन्युएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) को MSEDCL यानी (एमएसईडीसीएल) महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड से लेटर ऑफ अवॉर्ड (LoA) मिला है। यह अवॉर्ड 400 मेगा वाट विंड-सोलर हाइब्रिड प्रोजेक्ट के लिए महाराष्ट्र में मिला है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी की सब्सिडियरी को MSEDCL से हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला है। यह TPREL की ओर से महाराष्ट्र में बनने वाला सबसे बड़ा रिन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट होगा। महाराष्ट्र सरकार का यह कदम एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशंस की बढ़ती जरूरत और इसके भरोसेमंद होने कारण लिया गया है। यह महाराष्च्र सरकार के रिन्युएबल परचेज ऑब्लिगेशन (RPO) के तहत कंपीटिटिव दरों पर भविष्य में ऊर्जी की जरूरतों को पूरा करने के मकसद से लिया गया है। कंपनी को यह अवॉर्ड कंपीटिटिव बिडिंग प्रक्रिया के तहत दी गई है। इसे इलेक्ट्रॉनिक रिवर्स ऑक्शन प्लैटफॉर्म के तहत दिया गया है। इस प्रोजेक्ट को पावर परचेज एग्रीमेंट यानी पीपीए (PPA) के साइन होने के 24 महीने के भीतर पूरा करना होगा। यह पीपीए TPREL और MSEDCL के बीच किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से सालाना आधार पर कार्बनडाईऑक्साइड की मात्रा में 895 मिलियन किलोग्राम की कमी आएगी। टाटा पावर का शेयर 1.01% गिर कर 440.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 18 सितंबर 2024)
Add comment