Nifty Prediction: क्या थम गयी गिरावट या अभी और टूटेगी निफ्टी?
Expert Shomesh Kumar: बाजार में अभी करेक्शन चलेगा और मुझे लगता है कि सारे सूचकांक 200 डीएमए का पुन: परीक्षण करेंगे। मेरे हिसाब से बाजार के लिए ये करेक्शन अच्छा है और अभी तक इसमें वापसी के संकेत भी नहीं मिल रहे हैं। इसलिए जब तक वापसी के संकेत न मिलें, तब तक सतर्क रहना चाहिए।