शेयर मंथन में खोजें

हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper) के शेयर टूटे

शेयर बाजार में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (Hindustan Copper Ltd) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 217.90 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि अभी इसकी गिरावट में कमी आयी। बीएसई में सुबह 11:05 बजे कंपनी का शेयर 37.80 रुपये यानी 14.19% की कमजोरी के साथ 228.50 रुपये पर है।
सरकार ऑफर फॉर सेल के जरिये कंपनी का 4% हिस्सा बेच रही है। शेयरों का फ्लोर प्राइस 155 रुपये तय किया गया है। कंपनी का बाकी करीब 5.5% हिस्सा बाद में बेचा जायेगा। अभी सरकार की कंपनी में कुल 99.59% हिस्सेदारी है। कैबिनेट ने सितंबर 2012 में हिन्दुस्तान कॉपर में 9.5% की हिस्सेदारी को बेचने की मंजूरी दे दी थी। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2012)

Comments 

jagdish
0 # jagdish -0001-11-30 05:53
which price
Reply | Report to administrator

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख