अदानी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट ने सांघी इंडस्ट्रीज के 14 करोड़ शेयरों का अधिग्रहण किया है जो करीब 54.51% हिस्से के करीब है। यह अधिग्रहण 121.90 रुपये के भाव पर की गई है।
3 अगस्त को गौतम अदाणी के मालिकाना हक वाले एसीएल (ACL) ने सांघी इंडस्ट्रीज के 56.74% हिस्से के अधिग्रहण का ऐलान किया था। यह अधिग्रहण मौजूदा प्रमोटर रवि सिंह ऐंड फैमिली से किया जाना था।अदाणी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट ने सांघी इंडस्ट्रीज के लिए ओपन ऑफर प्राइस में बदलाव किया है। अंबुजा सीमेंट ने ओपन ऑफर का भाव 114.2 रुपये से बढ़ाकर 121.90 रुपये प्रति शेयर करने का फैसला किया है। अंबुजा सीमेंट ने सांघी इंडस्ट्रीज के 14 करोड़ इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण 121.90 रुपये प्रति शेयर पर किया है।
प्रोमोटर ग्रुप के बाकी बचे 57 लाख इक्विटी शेयरों का अलग से अधिग्रहण किया जाएगा जो कि करीब 2.23% हिस्से के बराबर है। आपको बता दें कि सांघी इंडस्ट्रीज गुजरात की सीमेंट बनाने वाली कंपनी है।
सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण 5000 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर किया गया है। आपको बता दें कि अदाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग के आरोप के बाद यह पहला अधिग्रहण है। अधिग्रहण की खबर के बाद अंबुजा सीमेंट का शेयर बीएसई BSE) पर 6.94% चढ़ कर 507.50 रुपये प्रति शेयर वहीं सांघी इंडस्ट्रीज का शेयर बीएसई पर 4.97% चढ़ कर 129.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 5 दिसंबर 2023)
Add comment