शेयर मंथन में खोजें

Indigo Airlines में हिस्‍सेदारी बेचने की खबरों से लड़खड़ाये कंपनी के शेयर

गंगवाल परिवार इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) का संचालन करने वाली इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation Ltd) में अपनी पाँच से आठ फीसदी हिस्‍सेदारी बेचने की तैयारी कर रहा है। विभिन्‍न स्रोतों से आ रही खबरों में कहा जा रहा है कि यह परिवार जुलाई मे विमानन कंपनी में अपनी हिस्‍सेदारी कम करने पर अंतिम मुहर लगा सकता है। इस खबर से सोमवार (12 जून) कंपनी के शेयर के भाव में गिरावट देखने को मिली।

बजट एयरलाइन के सह-संस्थापकों में से एक राकेश गंगवाल ने साथी संस्थापक राहुल भाटिया के साथ विवाद के बाद 2022 में कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था। मार्च के अंत तक गंगवाल परिवार की एयरलाइन में 16.2% हिस्सेदारी थी। 

हिस्‍सेदारी बेचने की ब्लॉक डील 5,000 करोड़ रुपये से 7,000 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है। ब्रोकरों ने संभावित ब्लॉक सौदे में भाग लेने में अपनी रुचि का आकलन करने के लिए चुनिंदा फंडों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। दोपहर 12 बजे एनएसई पर इंटरग्लोब एविएशन का शेयर 2.75 फीसदी की गिरावट के साथ 2,395.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था। शाम को यह कुछ संभल कर 2.10% गिर कर 51.80 रुपये के नुकसान के साथ 2410.95 रुपये पर बंद हुआ। यह शेयर मार्च के निचले स्तर 1,825 रुपये से 31 प्रतिशत ऊपर है।

सह-संस्थापकों के बीच दरार आने के बाद से गंगवाल परिवार लगातार हिस्सेदारी घटा रहा है। 15 फरवरी को, परिवार ने अनुमानित 2,900 करोड़ रुपये में अपनी लगभग चार प्रतिशत हिस्सेदारी बेची। इससे पहले, 8 सितंबर, 2022 को उन्होंने लगभग 2,000 करोड़ रुपये में लगभग 2.8% की बिक्री की थी। हालाँकि, शेयर की कीमत स्थिर बनी हुई है। इस साल अब तक यह 17% और पिछले एक साल में 36% बढ़ी है। कच्चे तेल की स्थिर कीमतों और गोएयर तथा स्पाइसजेट की समस्याओं से धारणा में तेजी आई है।

मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में एयरलाइन ने 919 करोड़ रुपये का लगातार दूसरा तिमाही मुनाफा दर्ज किया। तिमाही के दौरान इंडिगो की परिचालन आय 76.5% बढ़कर 14,161 करोड़ रुपये पर पहुँच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,020 करोड़ रुपये रही थी।

(शेयर मंथन, 12 जून 2023)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"