शेयर मंथन में खोजें

आज भी शेयर बाजारों में खास हलचल नहीं

आशीष कुकरेजा, वीपी (पीसीजी), यूनिकॉन फाइनेंशियल

आज भारतीय शेयर बाजारों में कोई खास गतिविधि होने की संभावना कम ही दिखती है। ऐसा लगता है कि हमारे बाजार एक सीमित दायरे में ही रहेंगे। साथ ही आज बाजारों में कारोबार की कम मात्रा रहने की भी संभावना है। इस समय बाजारों में कोई सकारात्मक झुकाव नहीं है और कारोबार की दिशा मोटे तौर पर नकारात्मक ही दिखती है। इस समय बाजार कोई भी नयी चाल पकड़ने को तैयार नहीं है।

सत्यम को बचाने के नाम पर अपराध नजरअंदाज !

राजीव रंजन झा

आखिरकार सत्यम को अपना नया सीईओ मिल गया, खुद अपने ही घर के अंदर, कंपनी को अपने 15 साल की सेवाएँ दे चुके ए ए मूर्ति के रूप में। लेकिन जब कॉर्पोरेट कार्य मंत्री प्रेमचंद गुप्ता बार-बार कहते थे कि किसी ‘इनसाइडर’ को ही सत्यम का नया सीईओ बनाना अच्छा रहेगा, तो शायद उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि उनकी ओर से नियुक्त बोर्ड इस सलाह को इतनी गंभीरता से लेगा और ऐसे व्यक्ति को चुनेगा जिस पर ‘इनसाइडर ट्रेडिंग’ का संदेह बन रहा है!

डॉव जोंस फिर 8,000 के ऊपर, एशिया में बढ़त

गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में खरीदारी के प्रति उत्साह दिखा, फलस्वरूप डॉव जोंस में 106 अंकों की मजबूती दर्ज की गयी। इस तरह यह 8,000 के स्तर के ऊपर बंद होने में सफल रहा। आज शुक्रवार की सुबह एशियाई शेयर बाजारों में बढ़त दिख रही है।  हालाँकि अमेरिकी शेयर बाजारों में गुरुवार के शुरुआती कारोबार में कमजोरी रही, लेकिन खुदरा स्टोर चलाने वाली अमेरिकी कंपनियों की अनुमान से बेहतर जनवरी बिक्री के आँकड़े आने के बाद इनमें मजबूती आ गयी।

एएस मूर्ति होंगे सत्यम के नये सीईओ

केंद्र सरकार द्वारा गठित निदेशक मंडल ने सत्यम कंप्यूटर के नये सीईओ के नाम की घोषणा कर दी है। ए.एस.मूर्ति को सत्यम का नया सीईओ बनाया गया है। मूर्ति की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। निदेशक मंडल ने होमी खुसरोखान और पार्थो दत्ता को बोर्ड के नये सलाहकार के रूप  में नियुक्त करने की भी घोषणा की है। एएस मूर्ति पिछले 15 वर्षो से सत्यम कंप्यूटर के साथ जुड़े हुए हैं। कंपनी के सीईओ बनने से पहले मूर्ति सीडीओ (चीफ डिलिवरी ऑफिसर) के पद पर थे। सत्यम के निदेशक मंडल की  बैठक बुधवार को हुई थी, लेकिन बैठक के बाद कोई बयान जारी नहीं किया गया। निदेशक मंडल की बैठक में आज यह महत्वपूर्ण फैसले लिये गये।

एशियाई बाजारों में रही गिरावट

गुरुवार के कारोबार में प्रमुख एशियाई शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं। दक्षिण कोरिया के कॉस्पी सूचकांक में 1.46% और जापान के निक्केई सूचकांक में 1.1% की कमजोरी रही। ताइवान वेटेड, स्ट्रेट टाइम्स और शंघाई कंपोजिट भी नुकसान दर्ज करने के बाद बंद हुए, हालाँकि इनकी गिरावट 1% से कम रही।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"