शेयर मंथन में खोजें

एडुकॉम्प सॉल्यूशंस के लाभ में 61.4% की वृद्धि

एडुकॉम्प सॉल्यूशंस के कंसोलिडेटेड लाभ में 61.4% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी द्वारा घोषित किये गये कंसोलिडेटेड नतीजों के अनुसार कंपनी का कर-पश्चात-लाभ (पीएटी) अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 31.83 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में कंपनी का पीएटी 19.72 करोड़ रुपये था। हालांकि एडुकॉम्प सॉल्यूशंस की आमदनी में इस दौरान बढ़ोतरी हुई है।

ग्लेनमार्क फार्मा का मुनाफा 70.9% घटा

दवा निर्माण क्षेत्र की कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा के मुनाफे में 70.9% की कमी आयी है। कंपनी द्वारा घोषित किये गये कंसोलिडेटेड नतीजों के अनुसार कंपनी का कर-पश्चात-लाभ (पीएटी) अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 81.43 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में कंपनी का पीएटी 280.02 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बीएसई को भेजी गयी विज्ञप्ति में सूचित किया है कि इस दौरान इसकी आय में भी कमी आयी है।

सत्यम में 21% से अधिक की उछाल

satyam computerबॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के आज के कारोबार में सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज के शेयर भाव में 21.36% की उछाल दर्ज की गयी। दिन के कारोबार में एक समय 49.90 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर भाव आज के कारोबार के अंत में 47.15 रुपये पर रहा। बीते शुक्रवार को लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने सत्यम के 8% से कुछ ज्यादा शेयर खरीद कर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 12% कर ली थी। जानकारों के अनुसार एलएंडटी की ओर से ऐसे संकेत हैं कि सत्यम में इसकी हिस्सेदारी और भी बढ़ सकती है। 

सेंसेक्स फिर बना नौ हजारी

भारतीय शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स ने आज नौ हजार  के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया। सेंसेक्स 330 अंकों की मजबूती के साथ 9,004 पर रहा। निफ्टी 93 अंकों की बढ़त के साथ 2,771 पर बंद हुआ।  मजबूत वैश्विक संकेतों के मद्देनजर भारतीय शेयर बाजार आज सुबह बढ़त के साथ खुले। मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मौद्रिक नीति 2008-09 की तीसरी तिमाही की समीक्षा रिपोर्ट जारी की। आरबीआई ने रेपो दर, रिवर्स रेपो दर और सीआरआर में कोई बदलाव नहीं किया है। साल 2008-09 के लिए जीडीपी विकास दर के अनुमान को 7.5-8% से घटा कर 7% किया गया है। रिपोर्ट में महँगाई दर के मार्च के अंत तक घट कर 3% से कम हो  जाने का अनुमान लगाया गया है। इससे पहले महँगाई दर के लिए 7% का अनुमान लगाया गया था। महंगाई दर के अनुमान में कमी होने की खबर से बाजार का उत्साह बढ़ता नजर आया। कारोबीरी हफ्ते के पहले दिन बीएसई सेंसेक्स 3.8% की उछाल के साथ बंद हुआ। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.62% और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 0.34% की हल्की मजबूती आयी। धातु सूचकांक में 5.5%, पावर सूचकांक में 4.6%, टीईसीके सूचकांक में 4.4%, आईटी सूचकांक में 4%, तेल-गैस सूचकांक में 3.3%, बैंकिंग सूचकांक में 2.9%, रियल्टी सूचकांक में 2% और ऑटो सूचकांक में 1.7% की उछाल आयी। आज  कैपिटल गुड्स, पीएसयू, हेल्थकेयर,एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक में भी मजबूती आयी।

सेसा गोवा में लाभ में 7% की कमी

सेसा गोवा के लाभ में 7% की कमी आयी है। कंपनी का लाभ अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 470.69 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह लाभ 507.50 करोड़ रुपये था। हालांकि कंपनी की आमदनी में बढ़ोतरी हुई है। साल 2008 की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 1420.61 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में कंपनी की आय 1235.87 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"