शेयर मंथन में खोजें

सेंसेक्स 323 अंक लुढ़का, निफ्टी 99 अंक नीचे

भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 323 अंकों की कमजोरी के साथ 9,047 पर रहा। निफ्टी 99 अंकों की गिरावट के साथ 2,736 पर बंद हुआ। कमजोर वैश्विक संकतों के मद्देनजर भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला था। महंगाई दर में आयी गिरावट की खबर का भी असर बाजार पर सकारात्मक नहीं दिखा। महँगाई दर 3 जनवरी 2009 को खत्म हुए हफ्ते में यह घट कर 5.24% रह गयी है। गिरावट कभी घटती, तो कभी बढ़ जाती थी। कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन बीएसई सेंसेक्स 3.45% की कमजोरी के साथ बंद हुआ।

इंडसइंड बैंक को 45 करोड़ रुपये का लाभ

इंडसइंड बैंक का लाभ  अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 45.08 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह लाभ 25.04 करोड़ रुपये था। इस वर्ष के तिमाही में बैंक को 760.55 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 566.13 करोड़ रुपये थी।

सांवरिया एग्रो ऑयल्स के लाभ में 78% की कमी

सांवरिया एग्रो ऑयल्स के लाभ में 78% की कमी आयी है। अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में कंपनी का लाभ घटकर 3.42 करोड़ रुपये रह गया है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह लाभ 15.70 करोड़ रुपये था। इस वर्ष के तिमाही में कंपनी को 268.03 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 199.33 करोड़ रुपये थी।

बैंकिंग शेयरों में 6% की गिरावट

बैंकिंग क्षेत्र में आज  गिरावट का रुख दिख रहा है। बीएसई में दोपहर 1.58 बजे बैंकिंग सूचकांक में 6% की कमजोरी है। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा गिरावट कोटेक महिंद्रा बैंक के शेयर भाव में है, जो 30.05 रुपये या 8.9% की कमजोरी के साथ 307.55 रुपये पर है।

मंदी के बावजूद योजनाओं पर काम जारी: महिंद्रा एंड महिंद्रा

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ऑटो क्षेत्र में मंदी के बावजूद अपनी किसी भी योजना को रोक कर नहीं रखा है। कंपनी के कहा है कि महाराष्ट्र के चकन में 4,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ग्रीनफील्ड संयंत्र का काम भी जारी है।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"