शेयर मंथन में खोजें

गिरावट के बाद बंद हुए एशियाई बाजार

सप्ताह के पहले  कारोबारी दिन सोमवार को यूरोप और अमेरिकी शेयर बाजारों में आयी गिरावट के बाद मंगलवार को एशियाई शेयर बाजारों में कमजोरी का रुख रहा। जापान के निक्केई सूचकांक में 6.35% की भारी गिरावट दर्ज की गयी, जबकि हांगकांग के हैंग सेंग सूचकांक में 4.98% की कमजोरी रही। दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार का सूचकांक कॉस्पी 3.35% गिरने के बाद बंद हुआ। ताइवान वेटेड सूचकांक में 3.57% और सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स सूचकांक में 3% की कमजोरी दर्ज की गयी। जकार्ता कंपोजिट में 2.6% की गिरावट देखी गयी। लेकिन चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक इस गिरावट की लहर से बचाने में कुछ हद तक कामयाब रहा और उसमें 0.26% की हल्की कमजोरी दर्ज हुई। उधर यूरोपीय बाजारों में मंगलवार के कारोबार की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई है। 

सेंट्रम ने दी बजाज ऑटो के शेयर खरीदने की सलाह

मौजूदा भाव- 308 रुपये
लक्ष्य भाव- 740 रुपये
सलाह- खरीदें

स्टॉक ब्रोकिंग फर्म सेंट्रम ने बजाज ऑटो के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। मौजूदा समय में कंपनी के शेयरों का मौजूदा भाव 308 रुपये है और फर्म ने इसके लिए 740 रुपये का लक्ष्य भाव रखा है। कारोबारी साल 2008-09 की पहली छमाही के दौरान बजाज ऑटो के दुपहिया सेगमेंट के मार्केट शेयर में साल-दर-साल के आधार पर 2.67% अंक की कमी आयी है और यह घट कर 20.4% रह गया है। इस दौरान इसके तिपहिया सेगमेंट का मार्केट शेयर भी 6.59% अंक की कमी के साथ घट कर 36.7% हो गया है।

बढ़ सकती हैं खाद्य वस्तुओं की कीमतें : आईएफपीआरआई

वैश्विक मंदी अगर इसी तरह जारी रही और कृषि क्षेत्र में निवेश घटा तो वर्ष 2020 तक खाद्य वस्तुओं की कीमतों में 27% तक का इजाफा हो सकता है। इस तरह का अनुमान अमेरिकी संस्था इंटरनेशनल फूड पालिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट [आईएफपीआरआई] ने अपनी रिपोर्ट में लगाया है।

टाटा मोटर्स के शेयर में गिरावट

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने यह घोषणा की है कि वह पुणे स्थित अपने उत्पादन संयंत्र को दिसंबर में छः दिन के लिए बंद रखेगी। व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में आयी तीखी गिरावट के मद्देनजर कंपनी को यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। इस साल नवंबर में कंपनी के व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में पिछले साल के नवंबर महीने के मुकाबले लगभग 40% की गिरावट दर्ज की गयी है। बीएसई में सुबह 11.51 बजे टाटा मोटर्स के शेयर 3.1% की कमजोरी के साथ 128.65 रुपये पर चल रहे थे।

कालिंदी रेल को 99.99 करोड़ रुपये का ठेका

कालिंदी रेल निर्माण इंजीनियर्स लिमिटेड को दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन प्रोजेक्ट का 99.99 करोड़ रुपये के काम का ठेका मिला है। यह सूचना कंपनी ने बीएसई को भेजी गयी एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। सुबह के कारोबार में 157 रुपये के उच्चतम स्तर तक जाने के बाद 11.26 बजे बीएसई में कालिंदी रेल के शेयर 2.3% की गिरावट के साथ 150.10 रुपये पर चल रहे हैं।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"