शेयर मंथन में खोजें

डॉव जोंस 10.9% उछला, एशिया भी बल्ले-बल्ले

मंगलवार को अमेरिकी निवेशकों ने सस्ते भावों पर जम कर खरीदारी की, जिससे डॉव जोंस 889 अंक उछल गया। आज सुबह एशिया में भी मजबूती ही दिख रही है।

मुहुर्त ट्रेडिंग शाम 6.15 से 7.15 बजे तक

इस बार दीवाली के दिन मुहुर्त ट्रेडिंग शाम को 6.15 बजे से 7.15 बजे तक चलेगी। बीएसई की सूचना के मुताबिक सदस्यों के लिए लॉग-इन करने का समय शाम 5.15 बजे शुरू होगा। इसके बाद 6.15 बजे से कारोबार शुरू हो जायेगा और यह एक घंटे तक चलेगा। क्लोजिंग की अवधि शाम 7.15 से 7.25 बजे तक और पोस्ट-क्लोजिंग अवधि शाम 7.25 से 7.45 बजे तक रहेगी।

नये हफ्ते में शेयर बाजार की बेहद खराब शुरुआत

भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के लिए इस साल दीवाली की सारी रौनक फीकी पड़ गयी है। धन की देवी लक्ष्मी की आराधना के इस पर्व वाले हफ्ते की शुरुआत ऐसी खराब होगी, यह शायद पहले लोगों ने सोचा भी नहीं होगा। आज सुबह एशियाई बाजारों की कमजोरी के बीच भारतीय शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की, हालांकि कुछ ही देरी में सेंसेक्स हरे निशान में आ गया। लेकिन यह हरियाली चंद मिनट भी नहीं टिक सकी और उसके बाद बेहद तेज रफ्तार से पूरे बाजार में कमजोरी आयी।

तमाम समर्थन स्तरों को तोड़ते हुए सेंसेक्स-निफ्टी 6-7% तक फिसल गये। सेंसेक्स 8,057 तक टूटा, जबकि निफ्टी ने 2363 का निचला स्तर छू लिया। हालांकि एक बार फिर इन निचले स्तरों से बाजार ने थोड़ी वापसी की है और फिलहाल सेंसेक्स करीब पौने पांच फीसदी नीचे चल रहा है।

आज की गिरावट में सबसे ज्यादा चोट बिजली, धातु, बैंक और एफएमसीजी क्षेत्रों को लगी है। बीएसई का बिजली क्षेत्र का सूचकांक करीब 8% लुढ़का है। इसी तरह धातु सूचकांक में 7.5% और बैंकिंग सूचकांक में 7% की कमजोरी है।

महँगा अच्छा, सस्ता खराब

राजीव रंजन झा

कल धनतेरस के दिन हर घर में कुछ-न-कुछ नया सामान आया होगा। सबको पता है कि धनतेरस के दिन बाजार में हर चीज महँगी हो जाती है, फिर भी लोग कुछ-न-कुछ खरीद ही लाते हैं। दिन ही कुछ ऐसा है! लेकिन आम दिनों में आप क्या करते हैं? आप चाहते हैं कि आपको अच्छा सामान मिले, लेकिन सस्ते दामों पर। मान लें कि आपको एक शर्ट खरीदनी थी, और 500 रुपये के दाम पर वह आपको पसंद आ रही थी। अगर वही शर्ट किसी सेल में आपको 250 रुपये की मिले, तो आप उसे खरीदेंगे या छोड़ देंगे? शायद लपक कर खरीदेंगे, क्योंकि पहले जिस कीमत पर आप खरीदारी के लिए तैयार थे, उससे भी आधी कीमत पर अब वह आपको मिल रही है। लेकिन शेयर बाजार में कहानी बदल जाती है।

आज काफी चढ़ता-गिरता रहेगा बाजार

सुदर्शन सुखानी, निदेशक, एसएस ट्रेंड एनालिसिस सर्विसेज

आज बाजार काफी चढ़ता-गिरता रहेगा और इसमें सौदे करना ठीक नहीं होगा। निफ्टी का दिन भर का दायरा 2,500 से 2,750 तक का रह सकता है। इतने बड़े दायरे में निफ्टी बार-बार ऊपर-नीचे जा सकता है और इस चाल को पकड़ना काफी मुश्किल होगा।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"